पाली के चामुंडेरी में राजकीय बालिका विद्यालय का लोकार्पण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- डबल इंजन की सरकार युवाओं के करेगी सपने पूरे

पाली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाली के चामुंडेरी में राजकीय बालिका विद्यालय का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधित करते हुए कहा कि हम राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं. हमने उन विधानसभाओं में भी दिया जहां हमारा कोई जनप्रतिनिधि नहीं है. हमने सभी को समान भाव से देखते हुए काम किया.
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जहां आवश्यकता थी, वहां हमने काम किया. पानी के लिए हमने बहुत काम किया है और करेंगे. बिजली के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं और सौर ऊर्जा में हम देश में पहले स्थान पर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व CM गहलोत पर तंज कसा. हमारी सरकार ने पेपर लीक पर अंकुश लगाया. युवाओं से जो नौकरी का वादा किया, उसे भी पूरा कर रहे है.
डबल इंजन की सरकार युवाओं के सपने पूरे करेगी. किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. हमारी सरकार प्रदेश में सस्ती गैस उपलब्ध करवा रही है. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम किया. बाली विधानसभा के बकाया विकास कार्य भी हम पूरे करेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यहां के विधायक जब भी मिलते हैं हमेशा बाली की चिंता करते हैं. भामाशाह परिवार की ओर से बालिका विद्यालय बनवाने के लिए आभार जताया. किसानों से मेरा गहरा नाता है और वह गहरा नाता इसलिए है कि मैं भी एक किसान हूं. हेलिकॉप्टर से फसलों को देखकर मेरा मन प्रसन्न हो रहा था.
