पानी के टैंक में गिरने से हुई मासूम की मौत

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Jan 2026 12:57 PM IST
पाली। तीन साल की मासूम घर के बने टैंक में डूब गई। परिजन उसे मोहल्ले में 4 घंटे तक ढूंढते रहे। जब नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर बच्ची के लापता होने का मैसेज भी चलाया। इसके बाद मोहल्ले के लोग भी मासूम तनु को ढूंढ़ने में जुट गए।इसके बाद अचानक परिजनों की नजर घर में बने टैंक में गई तो उनकी चीख निकल गई। मासूम इसमें बेसुध पड़ी थी। उसे टैंक से निकाल कर परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।मोहल्ले के लोग भी तनु को ढूंढ़ने की मुहिम चलाई। इसी दौरान घर में बने पानी के होद पर परिजनों की नजर पड़ी तो तनु बेसुध हालत में मिली। उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Tags
Next Story
