पाली में जीप का पहिया निकलने से बड़ा हादसा, 3 की मौत, 25 घायल

पाली में जीप का पहिया निकलने से बड़ा हादसा, 3 की मौत, 25 घायल
X

पाली। बाली थाना क्षेत्र के कुंडाल में सोमवार दोपहर 12 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। शोकसभा में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी जीप अचानक पहिया निकलने से बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। दो एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को बाली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 12 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जीप में कुल 28 लोग सवार थे।

कुंडाल सरपंच पिंटू गरासिया के अनुसार, पांच बोर सायरा (उदयपुर) से कुंडाल (बाली) जा रही जीप कुंडाल और दानवली के बीच ढलान पर पहुंची ही थी कि अचानक पीछे का पहिया निकल गया। इससे जीप बेकाबू होकर खाई में पलट गई और सवार लोग भी उछलकर खाई में जा गिरे। घटनास्थल पर लोग दर्द से कराहते हुए मिले।

हादसे में तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम निवासी पांच बोर सायरा की मौत हो गई। सभी लोग पांच बोर सायरा से कुंडाल में एक गमी (शोक सभा) में शामिल होने जा रहे थे। कुंडाल से करीब 4 किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना पर एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।

Tags

Next Story