तीसरी मंजिल से गिरने से विवाहिता की दर्दनाक मौत

X
By - मदन लाल वैष्णव |25 Dec 2025 4:32 PM IST
पाली। पाली में एक 30 वर्षीय विवाहिता गुरुवार को घर की साफ-सफाई करते समय तीसरी मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पिंडवाड़ा (सिरोही) निवासी ममता पत्नी चम्पालाल वैष्णव अपनी बहन मीना वैष्णव के साथ पाली शहर के आदर्श नगर में रहती थी। गुरुवार को वह सूरजपोल स्थित महावीर कॉम्पलेक्स गई थी। साफ-सफाई के दौरान पैर फिसलने से वह तीसरी मंजिल से फर्स्ट फ्लोर पर गिर गई।
ममता को तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी मंजिल से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, जो उसकी मौत का मुख्य कारण बनीं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हादसे की जांच कर रही है।
Tags
Next Story
