सादड़ी पुलिस ने ब्रेजा कार से 308 किलो डोडा पोस्त बरामद

देसूरी। सादड़ी पुलिस ने सोमवार रात रणकपुर महोत्सव के दौरान एक ब्रेजा कार से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया है। बरामदगी के दौरान पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया।
थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढा ने बताया कि महोत्सव के चलते सड़क पर भारी जाम था और पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान एक कार चालक पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें 15 कट्टों में कुल 308 किलो डोडा पोस्त पाया गया।
रणकपुर क्षेत्र में यह अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले रणकपुर घाट सेक्शन में भी एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया गया था।
सादड़ी पुलिस ने इस सफलता को क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम में एक बड़ी उपलब्धि बताया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सतत निगरानी जारी रहेगी, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
