बंदरों के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, गांव में दहशत

बाली। बाली उपखंड क्षेत्र के बेडल गांव में सोमवार सुबह एक महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। 50 वर्षीय सुगना देवी, पत्नी नाथूराम गरासिया, रोज की तरह पेड़ के नीचे झाड़ू लगा रही थीं, तभी अचानक बंदरों का झुंड उन पर टूट पड़ा।
हमले में सुगना देवी के पैर और जांघ पर गहरे घाव आए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बंदरों से बचाया। सामाजिक कार्यकर्ता वागाराम देवासी उन्हें तुरंत बाली जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार जारी है। सुगना देवी अपने पति के साथ समुदाय भवन में रहती हैं और मजदूरी कर जीवनयापन करती हैं।
ग्राम पंचायत बेडल के सरपंच प्रशासक भेरूलाल सिसोदिया के अनुसार गांव में करीब 20 बंदरों का झुंड है, जो पिछले कुछ समय से ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। इससे पहले भी बंदर दो अन्य ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं।
घटना के बाद भेरूलाल सिसोदिया ने बाली उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपकर वन विभाग को बंदरों को पकड़ने और गांव में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग की है।
