तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
X

पाली। भीलवाड़ा जिले के सहापुरा निवासी महेंद्र कुमार (28) पुत्र सतुराम प्रजापत की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार पणिहारी चौराहे के पास सड़क पार कर रहा था, तभी जोधपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहे तेज गति व लापरवाही से चल रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। कल सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा। सदर थाने के एएसआई खेतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान गुंदोज चौकी के निकट ट्रक सहित चालक को पकड़ कर लाया गया सदर थाने। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story