राजस्थान में दिसंबर में हो सकता है पचपदरा रिफाइनरी का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान सरकार दिसंबर में पचपदरा क्रूड ऑयल रिफाइनरी का उद्घाटन कराने की तैयारी में जुट गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है, और साइट पर काम की रफ्तार पिछले कुछ हफ्तों में उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और रिफाइनरी के उद्घाटन के लिए समय देने का अनुरोध किया। करीब 80 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
तेजी से चल रहा काम
पचपदरा साइट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में ओएनजीसी और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। बचे हुए कामों को तेजी से पूरा किया जा रहा है, और तैयारियों को देखते हुए उद्घाटन की घोषणा जल्द होने की संभावना है।
