पाकिस्तानी युवक अवैध रूप से घुसा, कहा – योगी आदित्यनाथ की हत्या करने आया था

पाकिस्तानी युवक अवैध रूप से घुसा, कहा – योगी आदित्यनाथ की हत्या करने आया था
X


**बूंदी।** केशवरायपाटन इलाके में गुरुवार को ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक पुलिस जांच में आतंकवाद से जुड़ा मामला निकला। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह पाकिस्तान से अवैध रूप से नेपाल की सीमा के रास्ते भारत आया और उसका मकसद **उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करना** था।

पुलिस के अनुसार युवक का नाम **इरफान** है और वह पाकिस्तान के पंजाब सिंध प्रांत के अलमसा गांव का रहने वाला है। उसके पास से **1920 यूरो की करेंसी और 45 हजार भारतीय रुपए** बरामद हुए, जिसकी कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए होती है।

#### **10 लाख रुपये मिले, बयान बदल रहा आरोपी**

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इरफान ने कबूल किया कि पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने उसे इस मिशन के लिए **10 लाख रुपए** दिए थे। हालांकि, वह पूछताछ के दौरान बार-बार अपने बयान बदल रहा है। शुरुआती जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसके पास से मिली रकम किस स्रोत से आई और उसके भारत आने की सटीक योजना क्या थी।

अधिकारियों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति और उसके प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, यह तय माना जा रहा है कि वह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

#### **कैसे पकड़ा गया संदिग्ध**

गुरुवार दोपहर युवक दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। घायल होने के बाद वह खुद ही उपचार के लिए **केशवरायपाटन अस्पताल** पहुंचा। अस्पताल प्रशासन को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में इरफान ने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया।

#### **इंटेलिजेंस को सौंपा गया**

स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार दोपहर इरफान को **कोटा स्थित इंटेलिजेंस पुलिस** के हवाले कर दिया। वहां उससे गहन पूछताछ जारी है।

#### **सुरक्षा एजेंसियां सतर्क**

भारत में प्रवेश का तरीका, संपर्क सूत्र और कथित मिशन को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्या इरफान के साथ अन्य लोग भी भारत में घुसे हैं या नहीं।

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बॉर्डर इलाकों पर निगरानी और कड़ी कर दी है। पुलिस का कहना है कि इरफान का बयान परस्पर विरोधाभासी है, इसलिए फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।


Tags

Next Story