पंचायती राज मंत्रीदिलावर ने तीन सरपंचों, तीन विकास अधिकारियों को किया निलम्बित

X
By - भारत हलचल |24 April 2025 8:02 PM IST
बीकानेर, बीकानेर जिले के दौरे के दौरान ग्रामीणों की शिकायत और सफाई नहीं होने पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को तीन सरपंचों और तीन विकास अधिकारियों को निलम्बित करने के निर्देश दिये।
श्री दिलावर ने सुबह बीकानेर ग्राम पंचायत के उदासर, रायसर और नौरंगदेसर का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत और सफाई नहीं होने से नाराज श्री दिलावर ने रायसर के सरपंच महेंद्र सिंह, नौरंगदेसर के सरपंच भगवाना राम और उदासर के सरपंच वीरेंद्र सिंह के साथ ही रायसर के ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर के ग्राम विकास अधिकारी कौशल्या पुरोहित और उदासर के ग्राम विकास अधिकारी चिरंजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए
Tags
Next Story
