जोधपुर में तेज धमाके जैसी आवाज से दहशत

जोधपुर   में  तेज धमाके जैसी आवाज से   दहशत
X

जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में मंगलवार रात अचानक तेज धमाके जैसी आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। रात करीब आठ बजे सुनाई दी यह आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों के घरों की खिड़कियां और दरवाजे तक हिल उठे। आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और आपस में वजह जानने की कोशिश करने लगे।तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोग कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या। किसी को भूकंप का अहसास हुआ, तो किसी को लगा कि कहीं कोई बड़ा विस्फोट हुआ है। बाद में पता चला कि ये फाइटर जेट के सोनिक बूम की आवाज है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, धमाके की गूंज लगभग पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कई लोगों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि यह किसी खदान या निर्माण क्षेत्र में हुए विस्फोट की आवाज है, लेकिन बाद में जब खनन क्षेत्र के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह के ब्लास्ट से इंकार किया।

घटना की सूचना मिलते ही मंडोर थाना पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त की, लेकिन मौके पर किसी विस्फोट या आगजनी के निशान नहीं मिले। फिलहाल पुलिस और प्रशासन धमाके की वजह का पता लगाने में जुटे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में जांच बढ़ाने और सटीक कारण स्पष्ट करने की मांग की है।


Tags

Next Story