जोधपुर–कामाख्या एक्सप्रेस में हरदासबीघा स्टेशन के पास यात्रियों से लूटपाट, छह बदमाश फरार

जोधपुर–कामाख्या एक्सप्रेस में हरदासबीघा स्टेशन के पास यात्रियों से लूटपाट, छह बदमाश फरार
X

जोधपुर जोधपुर से कामाख्या जा रही 5623 डाउन कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस में दानापुर रेलमंडल के फतुहा-खुसरूपुर के बीच हरदासबीघा स्टेशन के पास गुरुवार सुबह 6 अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में लूटपा की वारदात को अंजाम दिया।बदमाशों ने ट्रेन के अलग-अलग चार कोच (बी1, बी6, ए1 और ए2) में यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाया। उन्होंने यात्रियों के पर्स और अन्य सामान छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने हरदासबीघा स्टेशन पर चेन पुलिंग ट्रेन रोकी और फरार हो गए।



ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रीजोधपुर के कमलेश कुमार ने कहा कि अचानक घटना हुई और सामान गायब हो गए। एक महिला का बैग बदमाश ले गए। बैग में कीमती सामान रखा हुआ है। बैग में मोबाइल, दवाइयां और नोटों की गड्डियां रखी हुई थी। कुल करीब 7 हजार नगद बदमाश ले गए। हमारे लिए कोई सुरक्षा के उपाय नहीं थे।

बनारस से सिल्लीगुड़ी जा रहे यात्री केशव ने कहा कि ट्रेन पटना से क्रॉस कर आगे बढ़ी थी। इसी दौरान घटना हुई है। मामले की जानकारी अटेंडेंट को दी तो उसने कहा कि पटना से कटिहार के बीच ये होता रहता है। बहुतों की कीमती सामान चला गया। एक पैसेंजर के तो 50 हजार रुपए चोरी हुए हैं।जोधपुर से कामाख्या की यात्रा कर रहे कमलेश कुमार ने 'रेल मदद' ऐप के जरिए आरपीएफ को घटना की सूचना दी। इस ऑनलाइन आवेदन के आधार पर आरपीएफ ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बख्तियारपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बदमाश सो रहे यात्रियों का सामान लेकर भाग गए। यात्रियों ने उन्हें भागते हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना दी गई। फिलहाल, चार बोगियों में लूटपाट की जानकारी मिली है।

Next Story