ACB की जाल में फंसा रिश्वत लेता पटवारी और चेनमैन

X
अजमेर एसीबी ने भिनाय तहसील के एकलसिंगा पटवार हलके में कार्यरत पटवारी विकास कुमार और चेनमैन पन्ना लाल को रिश्वत लेते पकड़ा है. जानकारी के अनुसार फरियादी से विरासत का म्यूटेशन खोलने के बदले में दोनों कर्मचारियों ने 5000 की रिश्वत की मांग की थी. फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई. एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर जैसे ही दोनों आरोपी रिश्वत की राशि ले रहे थे, उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
Next Story