पटवारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

X
By - भारत हलचल |28 May 2025 12:06 AM IST
जयपुर, पटवारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को डीग जिले में पहाड़ी तहसील के सौमका पटवार हल्के के पटवारी प्रवीण कुमार को एक मामले में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को गत 22 मई को परिवादी ने शिकायत की कि उसकी जमीन की पैमाइस किये जाने की एवज में पटवारी 40 हजार रूपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है इस पर रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी 35 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ।
Next Story
