पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
X

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सत्रह अगस्त दो हजार पच्चीस को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार इस बार परिणाम के साथ श्रेणी अनुसार कटऑफ, मेरिट सूची और शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची भी सार्वजनिक की गई है। अभ्यर्थी अपना नाम और रोल नंबर डालकर आसानी से परिणाम देख सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन तीन हजार सात सौ पांच पदों पर भर्ती के लिए किया गया था। इसमें कुल छह लाख आठ हजार पचास अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चुना गया है।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि संपूर्ण चयन प्रक्रिया पारदर्शी और पूरी तरह मेरिट आधारित है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद मेरिट के अनुसार अंतिम चयन सूची विभाग को भेज दी जाएगी।

Tags

Next Story