प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा पेंशनर्स की पेंशन रोक, आय जांच का आदेश**

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने 3 लाख से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों की पेंशन रोक दी है। विभाग ने उन पेंशनर्स को नोटिस भेजने का निर्णय लिया है, जिनका सालाना बिजली बिल 24 हजार रुपये से ज्यादा रहा। इनकी आय की नई सिरे से जांच की जाएगी।
प्रमुख सचिव आशीष मोदी ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जांच पूरी होने तक पेंशन न दी जाए। अगर जांच में किसी पेंशनर की आय सालाना 48 हजार रुपये से अधिक पाई जाती है तो पेंशन स्थायी रूप से रद्द कर दी जाएगी। वहीं, आय 48 हजार रुपये या उससे कम होने पर रोकी हुई पेंशन फिर से चालू कर दी जाएगी।
जनाधार प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2023 से अगस्त 2024 तक 2,05,998 परिवारों के 3,02,000 पेंशनर्स ने सालाना 24 हजार रुपये से ज्यादा का बिजली बिल भरा। प्रदेश में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लोगों को 1,000 से 1,500 रुपये तक पेंशन दी जाती है, जो हर साल 15 प्रतिशत बढ़ती है।
विभाग ने बताया कि पेंशन आवेदन में आय की घोषणा संदेहास्पद लगी है, इसलिए गहन जांच की आवश्यकता है।
