इंजीनियर की बारात में निकले 100 से ज्यादा ट्रैक्टर अनोखी शोभायात्रा देखकर लोग रह गए हैरान

राजस्थान में एक अनोखी और आकर्षक बारात ने सबका ध्यान खींच लिया, जब एक इंजीनियर की बारात 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ धूमधाम से निकली। जैसे ही ट्रैक्टरों की लंबी कतार गांव की गलियों और मुख्य मार्ग से गुजरना शुरू हुई, लोग घरों से बाहर निकल आए और इस अनोखे नज़ारे को देखने उमड़ पड़े।
बारात का नेतृत्व दूल्हे के परिवार के पारंपरिक ट्रैक्टर ने किया, जिसके बाद एक के बाद एक सजे-धजे ट्रैक्टरों की लंबी लाइन चलती गई। हर ट्रैक्टर पर रिश्तेदार, बाराती और युवा ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते दिखाई दिए। पूरी बारात मानो किसी किसान महोत्सव जैसी भव्य शोभा यात्रा बन गई।
बराती ट्रैक्टरों पर खड़े होकर नाचते रहे और जगह-जगह ग्रामीणों ने भी बारात का स्वागत किया। सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लग गई और कई लोगों ने इस अनोखी बारात के वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किए।
दूल्हे के परिजनों ने बताया कि परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है और दूल्हा इंजीनियर होने के बावजूद अपनी जड़ों से बेहद लगाव रखता है। इसलिए शादी में खास तौर पर ट्रैक्टरों की बारात निकालने का फैसला किया गया।
गांव में दिनभर इस अनोखी बारात की चर्चा रही और लोग इसे साल की सबसे यादगार शोभायात्रा बताते नजर आए।
