दमकल से डीजल चुराने के लिए में लगा रहे थे आग,चालक और फायरमैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दमकल से डीजल चुराने के लिए में लगा रहे थे आग,चालक और फायरमैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X


जयपुर पुलिस ने रविवार को संविदा पर लगे फायरब्रिगेड के फायर मैन और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। जो फैक्ट्रियों में आग बुझाने के दौरान दमकल की गाड़ियों से डीजल चुराकर कमाई करने के लिए आग लगाते थे। दमकल से चुराए डीजल को सस्ते दामों पर बेच देते थे। दोनों आरोपियों ने अब तक कुल तीन फैक्ट्रियों में आग लगाने की बात कबूली है।सीआई करधनी थाना हरीश सोलंकी ने बताया- मुखबिर से मिला जानकारी के बाद आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चैक किए। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना से कुछ समय पहले एक बाइक हीरो होंडा स्पेलंडर प्लस पर दो युवक आते और जाते दिखाई दिये। सीसीटीवी फुटेज से इन अज्ञात आरोपियों का रूट मैप तैयार किया गया।

मोटर साईकिल सवारों का सरना डूंगर के फायर स्टेशन की तरफ जाना पाया गया। मोटर साईकिल को काम में लेने वाले दो युवक विजय शर्मा (25) और राहुल यादव (23) को डिटेन कर घटना के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई। दोनों युवकों ने सरना डूंगर की तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगाने की घटना करना स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया- दोनों सरना डूंगर के फायर स्टेशन में अस्थाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। अनुभव के प्रमाण पत्र होने पर प्राइवेट ठेकेदार के द्वारा अस्थाई फायरमैन व ड्राइवर के रूप में नियुक्ति मिली थी। आग की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर बुझाने का काम करते हैं। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी से जितना डीजल खर्च होता है, उससे ज्यादा डीजल खर्च होना बता देते हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से निकाले डीजल को बेच कर पैसा कमाते हैं

Tags

Next Story