थाने में सिपाही की बाथरूम में मौत

थाने  में सिपाही की बाथरूम में मौत
X


बीकानेर बज्जू थाना क्षेत्र में एक सिपाही की शुक्रवार शाम बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। मृतक का नाम रिछपाल जाट बताया जा रहा है। आशंका है कि वह गिर गया और उठ नहीं सका।सूचना के अनुसार, बज्जू पुलिस थाने में कार्यरत रिछपाल जाट सीएलजी भवन में ही रहते थे। शाम करीब पांच बजे जब साथी पुलिसकर्मी उन्हें नहीं पाए तो आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। बाथरूम अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने पर वह घायल अवस्था में पाया गया।घायल सिपाही को तुरंत बज्जू उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही रिछपाल जाट ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी।

शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया और परिजनों को सूचना दी गई। सीकर के काको की ढाणी निवासी रिछपाल के परिजनों की रिपोर्ट पर शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Next Story