पुलिस ने रोका कस्वां का ट्रैक्टर मार्च, सौ से ज्यादा ट्रैक्टर जब्त, किसान सड़क पर भिड़े

चूरू सांसद राहुल कस्वां का जयपुर जाने वाला ट्रैक्टर एकता मार्च सोमवार को रतनपुरा गांव के पास पुलिस द्वारा रोक दिया गया. सुबह राजगढ़ से रवाना हुए इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और ट्रैक्टर शामिल थे. मार्च जैसे ही रतनपुरा पहुंचा, हाईवे पर तैनात पुलिस और वज्र वाहन ने रास्ता बंद कर दिया और किसानों को आगे बढ़ने नहीं दिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सौ से ज्यादा ट्रैक्टर जब्त कर लिए और लगभग पंद्रह से बीस किसानों को हिरासत में ले लिया.
मार्च रुकने के बाद सांसद राहुल कस्वां किसानों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उनके साथ तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, नोहर विधायक अमित चाचान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्राराज खींचड़, पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां और रफीक मंडेलिया सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. सांसद ने साफ कहा कि जब तक जिला कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचते, वे धरने से नहीं उठेंगे.
करीब दोपहर दो बजे जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसपी जय यादव रतनपुरा पहुंचे. अधिकारियों के साथ दो दौर की बातचीत हुई. इसमें यह सहमति बनी कि सांसद राहुल कस्वां सहित तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में इक्कीस किसान और नौ कांग्रेस जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. जयपुर में फसल बीमा क्लेम के पांच सौ करोड़ रुपये और किसानों की अन्य समस्याओं पर चर्चा होगी. इसी के साथ कृषि विभाग और बीमा कंपनी के अधिकारियों से भी बैठक तय की गई है.
सहमति बनने के बाद राहुल कस्वां ने अपना धरना खत्म कर दिया और किसानों से शांतिपूर्वक लौटने की अपील की. पुलिस की भारी तैनाती के बावजूद मौके पर हालात नियंत्रण में रहे.
