अजमेर एसपी ऑफिस में पुलिसकर्मी का सुसाइड प्रयास, लोगों ने बचाई जान

अजमेर। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी स्कूटी से पेट्रोल की बोतल निकाल लाया था और खुद पर उड़ेल दिया। उसके हाथ में एक बीड़ी भी थी, जो बुझ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मी एकत्र हो गए। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे और बातचीत का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने हंगामा किया, जिसे बाद में अस्पताल भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मी विभागीय समस्याओं और कमांडेंट से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
