प्रतापगढ़ में करंट लगने से युवक की मौत:छत पर कपड़े उतारते के दौरान हुआ हादसा

X
By - मदन लाल वैष्णव |27 Aug 2025 12:01 PM IST
प्रतापगढ़ । बुकनापुर गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। अंतू थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय श्रीकांत तिवारी उर्फ दीपक की बिजली के करंट से मौत हो गई।
घटना रात 8 बजे की है। श्रीकांत छत पर कपड़े उतारने गए थे। छत की रेलिंग में बिजली की केबल बंधी थी। कटी हुई केबल रेलिंग से टच कर रही थी, जिससे डारे में करंट आ गया। श्रीकांत इसी करंट की चपेट में आ गए।
परिजन तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पारा मोड़ पर किराना दुकान पर काम करता था। उनके परिवार में पत्नी आरती और तीन बच्चे हैं।
अंतू थाना अध्यक्ष आनंदपाल सिंह भदौरिया के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Next Story
