महिला की हत्या का खुलासा, नाबालिग ने की हत्या

By - मदन लाल वैष्णव |4 Jun 2025 4:02 PM IST
जयपुर। प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 दिन पहले हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने मंगलवार को बताया कि 19 मई को माली मोहल्ले में एक विधवा महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि घटना स्थल से करीब 30 मीटर दूर रहने वाले एक नाबालिग वारदात वाली रात देर तक मोबाइल चला रहा था। उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
Tags
Next Story
