राजस्थान प्रबोधक संघ का प्रांतीय सम्मेलन 17 जनवरी को उदयपुर में

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का प्रांतीय सम्मेलन 17 जनवरी को सुखाड़िया रंगमंच टाउन हॉल उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है । उद्घाटन सत्र 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा होगी - आधुनिक शिक्षा में ए‌.आई. की भूमिका, विद्यार्थियों पर बढ़ता सोशल मीडिया का प्रभाव एवं चुनौतियां, प्रारंभिक शिक्षा में मातृभाषा में चुनौतियां एवं सफलता, विद्यालय में मानवीय भौतिक संसाधन , पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रबोधकों की भूमिका एवं प्रबोधकों की विभिन्न मांगों पर चर्चा इसके मुख्य अतिथि उदय लाल डागी माननीय विधायक महोदय वल्लभनगर , अध्यक्षता ताराचंद जैन माननीय विधायक महोदय उदयपुर शहर अति विशिष्ट अतिथि चंद्रगुप्त सिंह चौहान भाजपा देहात जिला अध्यक्ष उदयपुर मुख्य वक्ता संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत वार्ताकार में रमाकांत आमेठा सेवानिवृत्त सहायक उप निदेशक एसआईआर टी उदयपुर एवं डॉ . जोशी विभागाध्यक्ष उन्नत कौशल एवं अनुकरण केंद्र पीएम सी एच उदयपुर एवं यह कार्यक्रम प्रदेश कार्यकारिणी अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के सानिध्य में संपन्न होगा

Tags

Next Story