PTI भर्ती-2022 में बड़ा खुलासा: फर्जी मार्कशीट और डमी कैंडिडेट के दम पर बने सरकारी शिक्षक, SOG ने कसा शिकंजा


जयपुर। राजस्थान में शारीरिक शिक्षा अध्यापक (PTI) सीधी भर्ती-2022 में जालसाजी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो युवकों ने न केवल डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की, बल्कि फर्जी मार्कशीट के सहारे सरकारी शिक्षक की कुर्सी भी हथिया ली। अब इस हाई-प्रोफाइल फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ होने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने आरोपियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बैक डेट की फर्जी मार्कशीट और डमी अभ्यर्थी का खेल

एसओजी की जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने परीक्षा पास करने के लिए अपनी जगह डमी अभ्यर्थियों को बैठाया था। इतना ही नहीं, पात्रता पूरी करने के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटीज से बैक डेट (पुरानी तारीख) में तैयार की गई फर्जी मार्कशीट भी लगाई थी। इन्ही दस्तावेजों के आधार पर वे सरकारी सेवा में चयनित होकर शिक्षक बन गए।

भोपाल की दो यूनिवर्सिटीज भी जांच के घेरे में

एसओजी ने केवल आरोपियों पर ही नहीं, बल्कि उन्हें फर्जी डिग्रियां उपलब्ध कराने वाली मध्य प्रदेश की दो बड़ी यूनिवर्सिटीज के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है:

* रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल (MP)

* श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मेडिकल साइंस, भोपाल (MP)

बढ़ सकता है जांच का दायरा

एसओजी ने मामला दर्ज कर जांच की गति तेज कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि इस खेल में कई और बड़े नाम और दलाल शामिल हो सकते हैं जिन्होंने इन फर्जी मार्कशीट्स को बनवाने में मदद की। इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है और अन्य संदिग्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी स्क्रूटनी की जा सकती है।

अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

* समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)

* विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

* सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)


Next Story