पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस जांच में जुटी

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस जांच में जुटी
X



पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को क्षत्रिय करणी सेना की ओर से सोशल मीडिया पर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कटारिया को लेकर आपत्तिजनक और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया है। यह पोस्ट सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

दरअसल, तीन दिन पहले गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप को लेकर बयान दिया था। इसी बयान को लेकर क्षत्रिय करणी सेना और उससे जुड़े कुछ लोगों में नाराजगी बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने जहां धमकी वाले पोस्ट का समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने इसे कानून व्यवस्था के लिए गंभीर मामला बताया है।

अब तक गुलाबचंद कटारिया की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जब इस पूरे घटनाक्रम पर उनसे संपर्क किया गया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट और उससे जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story