सीमा पर तनाव के बीच रेलवे अलर्ट, कई ट्रेनें हुई रद्द

सीमा पर तनाव के बीच रेलवे अलर्ट, कई ट्रेनें हुई रद्द
X

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव और आपात हालात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चलने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, पूरी तरह रद्द, समय में बदलाव (रीशेड्यूल) और रास्ते में रोकने (रेगुलेट) का फैसला किया है। यह कदम सुरक्षा और ब्लैकआउट जैसी स्थिति को ध्यान में रखकर एहतियातन उठाया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी जरूर ले लें क्योंकि रेड अलर्ट की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेन हुईं रद्द

1. गाड़ी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

5. गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।

6. गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।

7. गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।

8. गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

9. गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

10. गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

11. गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी।

12. गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी।

Tags

Next Story