भीलवाड़ा सहित छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

X
By - vijay |19 Aug 2025 11:52 PM IST
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कई जिलों में बारिश का मौसम बना रहा है। इधर मौसम विभाग ने भी पूरे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने रात 11 बजे तक कुल नौ अलर्ट जारी किए। इनमें रात्रि साढे दस बजे भीलवाड़ा सहित छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के अनुसार डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही,उदयपुर, बाड़मेर जिले व आस-पास के जिलों में अगले तीन घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई गई है। इन जिलों को मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट में रखा है।
इसके अलावा झालावाड़, जैसलमेर, जालोर,चित्तौडगढ़़, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Tags
Next Story
