विभागीय कार्यक्रमो के लक्ष्यो को समयबद्ध तरीके से करे पूरा

विभागीय कार्यक्रमो के लक्ष्यो को समयबद्ध तरीके से करे पूरा
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) विभाग में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो एवं योजनाओं के लक्ष्यों को इस वित्तीय वर्ष के शुरूआत से ही समयबद्ध तरीके से कार्ययोजना बना कर पूरा करे जिससे बाद में लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिये अनावश्यक दबाव ना हो तथा सहजता के साथ लक्ष्यो को प्राप्त किया जा सके। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने देवगढ़ ब्लॉक कार्यालय के सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिये।

उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा की सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभी से कार्ययोजना बना कर जुट जाये। साथ ही उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस का स्वयं द्वारा सत्र विजिट के फिड बैक को सांझा करते हुए कहा की गुणवत्तापूर्ण आयोजन के लिये सत्र की लाभार्थियो को पूर्व सूचना, लाभार्थीयो की सूची, सत्र स्थल पर जांच उपकरणो की उपलब्धता के साथ ही क्रियाशीलता सुनिश्चत करे।

उन्होंने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण तथा गर्मी जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिये सभी चिकित्सा संस्थानो पर आवश्यक दवाईंयो के साथ ही जांच की व्यवस्था तथा अन्य माकूल व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मलेरिया क्रेश प्रोग्राम के तहत गुणवत्तापूवर्क ड्राई डे के आयोजन का लेकर निर्देशित किया कि घर की विजिट के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी घरो के छत पर जरूर जायें तथा वहां परिवार के सहयोग से पूराने कबाड़ को हटाने, बेकार के जलपात्रो में पानी निकलवा सुखाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने लार्वा का प्रदर्शन भी करवाया तथा डेंगू व मलेरिया के मच्छर के बारे में बताते हुए मच्छर रोधी उपायो पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनीमिया रोकथाम के लिये माह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले शक्ति दिवस को गुणवत्तापूर्ण तरीके आयोजित करने तथा कार्यक्रम की रिपोर्ट चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से सत्यापित कर भिजवाने के लिये निर्देशित किया।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चता जांच , टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा की देवगढ़ ब्लॉक में अच्छा कार्य हो रहा है लेकिन साथ ही साथ दी जा सेवाओं में गुणवत्ता की वृद्धि करने के लिये सभी निष्ठा के साथ मिलकर कार्य करें।

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की स्वास्थ्य कार्यकर्ता लाभार्थी को बेहतर परामर्श के साथ ही अंतरा इंजेक्शन की प्रगति को बढ़ाये जिससे कोई लाभार्थी ड्राप आउट नही हो। साथ ही उन्होंने परिवार कल्याण के विभिन्न अस्थाई साधनो के लिये मांग को निर्धारित ऑनलाईन डिमांड की प्रक्रीया से ही पूरा करने के लिये निर्देशित किया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार यादव ने ब्लॉक द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए टीमवर्क के साथ सभी कार्यक्रमो में शत प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त करने के लिये विश्वास दिलाया। बैठक में खंड कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम उत्तम मेवाड़ा सहित ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story