नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

राजसमंद। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष कुमार वैष्णव एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार विश्व पृथ्वी दिवस एवं अन्य कानूनी जानकारी यथा बाल विवाह निषेध अभियान के संबंध में पैरालिगल वाॅलेन्टियर दीपिका पालीवाल के द्वारा राष्ट्रीय विद्यापीठ माॅडल स्कूल, नाथद्वारा एवं माॅडल बस स्टैंड, नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में दीपिका पालीवाल के द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2007, मतदान का महत्व, राष्ट्रीय लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान हेतु विधिक अधिकारों, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिकाएं, विद्यार्थी एवं अन्य स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Read MoreRead Less
Next Story