विश्व मजदूर दिवस पर न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारि‍यों ने कि‍या स्वैच्छिक श्रमदान

X

राजसमंद । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द राघवेन्द्र काछवाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार नाथद्वारा मुख्यालय पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में नाथद्वारा न्यायक्षेत्र स्थिति न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण के द्वारा स्वैच्छिक श्रमदान किया जाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर अध्‍यक्ष्‍ तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के अलावा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा संजू चौधरी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा सुनील कछावा, अध्यक्ष बार एसोसिएषन नाथद्वारा हर्षवर्द्धन शेखर माली, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं गिर्राज प्रसाद मीणा, न्यायिक कर्मचारीगण विजय अग्रवाल, शक्ति सिंह, भरत पालीवाल, गौरव चारण, गौरव कुमार मीणा, भुवनेश ओझा, राजेश मीणा, भंवर परिहार, चन्दू लाल सरगडा, सुरेन्द्र सिंह, नरपतसिंह एवं अन्य कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण द्वारा उपस्थित रहकर श्रमदान किया गया।

इस अवसर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्‍व मजदूर दिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने एवं मजदूरों के कार्य के प्रति सम्मान व्यक्त करने हेतु न्यायालय परिसर नाथद्वारा में न्यायिक अधिकारीगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण के द्वारा स्वैच्छिक श्रमदान किया गया।

Next Story