भीम ब्लॉक पर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
राजसमंद। सीएमएचओ डॉ हेमंत कुमार बिन्दल, आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजेन्द्र कुमार ने भीम ब्लॉक पर आयोजित विभागीय मासिक समीक्षा बैठक में शिरकत कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीएमएचओ डॉ हेमंत कुमार बिन्दल ने गर्मी जनित बीमारियों एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये गांव वार समीक्षा की तथा कहा की उपचार से बेहतर है बचाव इसलिये हमें पूरे समर्पण के साथ कोशिश करना चाहियें की जिस भी क्षेत्र में हम कार्यरत है वहां बचाव के लिये एन्टीलार्वा गतिविधियां, घर - घर संपर्क के दौरान आमजन को बीमारियों से बचाव की जानकारी देवे। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपलब्धियों की समीक्षा की तथा कहा की परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूष सहभागिता को बढ़ाना आवश्यक है इसके लिये हर संभव प्रयास करें।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने नियमित टीकाकरण के लिये हैड काउन्ट सर्वे की गुणवत्ता के लिये आवश्यक प्रपत्रो की जानकारी दी तथा कहा की स्वास्थ्य कार्यकर्ता सर्वे में किसी भी कौताही नही बरते।
डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ राजेन्द्र कुमार ने गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये की जा रही गतिविधियों को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सैनी, खंड कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम सुरेश सैनी, ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।