प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए दीपेंद्र सिंह शेखावत सहायक निदेशक बाल अधिकारिता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने दिल्ली, द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु मंत्रालय की वेबसाइट पर दिनांक 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कला और संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, बहादुर, नवाचार, शैक्षिक, सामाजिक सेवा, और खेल में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं। इस हेतु पात्र बालक-बालिकाएं अपने दस्तावेजों के साथ नियत तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला कार्यालय, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग राजसमंद में संपर्क कर सकते है।

Next Story