सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास करें-कलक्टर

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास करें-कलक्टर
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलक्टर ने ब्लेक स्पॉट सर्वे के निर्देश देकर पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई के एक-एक प्रतिनिधि को नियुक्त कर कमेटी का गठन किया।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि कमेटी को एक माह में जिले में ब्लेक स्पोट का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी एवं जिले में ब्लेक स्पोट और दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एजेन्सियां सुधार कार्य करने का कार्य करेंगी। जिला कलक्टर द्वारा पुलिस विभाग से विगत तीन वर्षों के सड़क दुर्घटना के आंकड़े मांगे एवं पुलिस विभाग को निर्देश किए कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने में सभी विभाग प्रयास करें।

कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को सड़क सुरक्षा गतिविधियों पर प्रतिदिन कार्य करने एवं स्कुल, कॉलेज़ एवं मुख्य चौराहों पर हेलमेट एवं सीट बैल्ट के बारे में लोगों का जागरूक करने के निर्देश दिए। कहा कि वे स्थान चिन्हित करें जहां ड्राईवरों का स्वास्थ, आंखों का परिक्षण करवाया जा सके। कलक्टर ने द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित कर बालवाहिनियों की नियमित चैकिंग करने की बात कही एवं बिना फिटनेस संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि हाईवे पर झाड़ियां दुर्घटना का मुख्य कारण हैं। ऐसे में बारिश से पूर्व हाईवे पर झाड़ियों को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही एनएचएआई को पूल एवं सड़क कार्यों को शीघ्र सम्पन्न करने के निर्देश दिए। अदृश्य मोड पर रोड साईन एवं रिफ्लेक्टर आवश्यकतानुसार लागाने की बात कही। साथ ही एनएचएआई को पाबन्द किया की कुम्भलगढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क कार्य में यदि पेड़ पौधों को क्षति पहुंचती है तो उन्हें पुनः लगाया जाए एवं हरियाली को बनाए रखें। टोल नाकों पर पशु एम्बुलेंस भी रखें ताकी सभी की जान बचाई जा सके।

Next Story