अधिकारी आपदा के समय मुस्तैद रहें -एडीएम

अधिकारी आपदा के समय मुस्तैद रहें -एडीएम
X

राजसमंद। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने साप्ताहिक समीक्षा एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर द्वारा राजकाज पोर्टल पर पेंडिंग ई फाइल एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित प्रभाव से निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने आपदा प्रबंधन के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी मानसून से पूर्व सभी सुरक्षा इंतजामों और रखरखाव से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण कर लें ताकि बारिश में आम जन को किसी प्रकार की दुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए की सड़कों की मरम्मत का कार्य बारिश से पूर्व पूरा कर ले तथा भारी बारिश के समय भी निर्बाध यातायात सुविधा सुनिश्चित करें। बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत लाइनों की मरम्मत करने और लाइनों के आसपास वाले पेड़ों की आवश्यकता अनुसार छंगाई कर लें जिससे बारिश के समय फॉल्ट न हो तथा जान माल की हानि से भी बचा जा सके। इसके अलावा बैठक में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, चुनिंदा बांधो, नदियों और जलभराव वाले स्थान पर गोताखोरों की तैनाती, पेयजल पाइपलाइन की दुरूस्ती, टेलीफोन लाइनों की मरम्मत, खुले विद्युत तारों को सही करनेए जर्जर भवनों की मरम्मत करवाने, खतरे वाले स्थान पर साइन बोर्ड लगवाने तथा पुलिस जवानों की तैनाती करने आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं एक ओर जिला सभागार में एडीएम द्वारा आयोजित बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतो के निस्तारण के निर्देश वहीं दूसरी ओर सम्पर्क पोर्टल पर प्रस्तावित निस्तारण (रद्द) करने का पिडीत को संदेश सम्पर्क पोर्टल मिल रहा आखिर कब पिडीत को राहत मिलेगी ??

Next Story