राजकीय कार्यालयो में एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित

राजकीय कार्यालयो में एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय राजकीय कार्यालयो में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू की रोकथाम को लेकर एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित की गई। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों ने राजकीय जिला कार्यालयो सांख्यिकी कार्यालय, प्रदूषण नियंत्रण, संयुक्त महिला आधिकारिता, उपवन संरक्षक कार्यालय, उपनिदेशक सामाजिक न्याय, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस अधिक्षक, कलेक्ट्रेट उपखंड कार्यालयो में जाकर कूलर, टंकी, परिण्डे, गमलो की साफ - सफाई सम्बन्धित विभागो के कार्मिको के सहयोग से पूरी करवाई तथा एन्टीलार्वा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों ने सभी कार्यालयो में कार्मिको को मलेरिया एवं डेंगू बीमारी की रोकथाम, लक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को सभी राजकीय एवं निजी कार्यालयो में मच्छररोधी गतिविधियां सम्पादित करावें।

Next Story