प्रभारी सचिव आईएएस श्री भाले ने गौशाला और अस्पतालों का किया निरीक्षण

प्रभारी सचिव आईएएस श्री भाले ने गौशाला और अस्पतालों का किया निरीक्षण
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) गोपालन, पशुपालन और मत्स्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा राजसमंद जिले के प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस विकास सीताराम भाले ने नाथद्वारा क्षेत्र में आदेश गौशाला, राजकीय गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा, सीएचसी देलवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल, उपखंड अधिकारी श्री अजय सहित अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद गोवंश की संख्या की जानकारी लेते हुए गोवंश के लिए उपलब्ध चारा और पानी की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए गोवंश के चारा-पानी में कोई कमी नहीं आए। साथ ही गोवंश की सुरक्षा, चिकित्सा, छाया आदि का भी पुख्ता ध्यान रखा जाए।

इसके साथ ही उन्होंने राजकीय गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ मरीजों की मौजूदा संख्या, ओपीडी और आईपीडी की स्थिति, उपलब्ध जाँचें, दवाइयों आदि की जानकारी ली। उन्होंने यहाँ मरीजों से सीधे बात कर अस्पताल में मिल रहे उपचार पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलती रहे। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, टॉयलेट, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की।

प्रभारी सचिव भाले ने बिलोता में जल जीवन मिशन के कार्यों का भी जायजा लिया और आमजन समस्याओं को लेकर लोगों से बात भी की। साथ ही पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बाघेरी नाका प्रोजेक्ट में जलापूर्ति की गहन समीक्षा करने और 48 घंटों में स्थानीय लोगों को सूचित करते हुए पेयजल सप्लाई करने के निर्देश जल प्रदाय योजना बाघेरी नाका अधिशाषी अभियंता नवनीता माथुर को दिए। देलवाड़ा रोड स्थित मजेडा मे सोलर वेल का निरीक्षण किया। देलवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सराहा। अस्पतल को और बेहतर करने पर सुझाव भी दिए। अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के लिए जन सहयोग से कूलर लगाने के भी निर्देश दिए।

Next Story