हीट वेव को लेकर मरीजो के लिये समुचित प्रबंध करे- एडीएम
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) अत्यधिक प्रचंड गर्मी में हीट वेव को लेकर चिकित्सा संस्थानो पर आने वाले मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये छाया, शीतल पानी और कुलर, पंखो की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही हीट वेव के उपचार के लिये आवश्यक दवाइंयो की उपलब्धता एवं चिकित्सकीय जांच उपकरणो की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।
उन्होंने मरीजो को इस प्रचंड गर्मी में राहत के लिये संस्थानो पर उपलब्ध बजट के अलावा भामाशाहो, समाजसेवीयों का भी सहयोग लेने के लिये कहा साथ ही संस्थान परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिये भी परिण्डे भी लगाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने अब तक प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा चिकित्सा संस्थानो में हीट वेव के मध्येनजर की गई विजिट में अस्पतालो में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशंसा की तथा सभी संस्थानो में छाया, पानी व अन्य आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता वर्तमान स्थिती में निरंतर बनाये रखने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने हीट वेव के मध्येनजर सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को अपनी वर्तमान लोकेशन प्रतिदिन सुबह 8 बजे और 6 बजे शेअर करने लिये निर्देशित किया। साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर नियोजित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी का नाम मोबाईल सहित प्रदर्शित करने के लिये निर्देशित किया तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर ऑन कॉल डॉक्टर का नाम व मोबाईल नम्बर भी प्रदर्शित करने के लिये निर्देशित किया। जिससे आपात स्थिती मंे आम व्यक्ति डॉक्टर से संपर्क कर सके।
उन्होंने राज्य स्तर से सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के अवकाश निरस्ती की सूचना देते हुए निर्देशित किया कि कोई भी बिना उच्च अधिकारीयो की स्वकृति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो में सेक्टर स्तर पर नियमित समीक्षा करने के लिये निर्देशित किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर चिकित्सा अधिकारीयों एवं अन्य सुपवाईजरी स्टॉफ द्वारा ऑनलाईन ऐप के माध्यम से किये गये मोनिटरिंग रिपोर्ट को साझा करते हुए निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण तरीके से मोनिटरिंग कर रिर्पोट सबमिट करे। उन्होंने कहा की प्रत्येक टीकाकरण सत्र को ऑनलाईन करना है तथा लाभार्थियो की सूचना का शत प्रतिशत इन्द्राज किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को कोल्ड चेन पोइन्ट का सेल्फ असेसमेंट करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने सभी पीएचसी, सीएचसी एवं उच्च चिकित्सा संस्थानो पर माह की 9,18,27 तारिख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को गुणवत्ता के साथ आयोजित करने तथा अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किय। उन्होने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो की मृत्यु की सूचना भिजवाने एवं कमेटी के माध्यम से समीक्षा कर रिपोर्ट भिजवाने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में जिला नोडल अधिकारी निःशुल्क दवा एवं जांच योजना डॉ अनिल जैन ने संस्थानवार योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने हीट वेव एवं मौसमी बिमारीयों को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा सम्बन्धित पोर्टल पर प्रतिदिन रिपोर्टींग सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। इसी दौरान बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिससे बायोमेडिकल वैस्ट के निस्तारण को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक सहित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिले के चिकित्सा संस्थानो के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।