कुम्भलगढ़ में पेयजल समस्या एवं घटिया सड़क को लेकर प्रशासन मुस्तैद
राजसमंद ( राव दिलीप सिंह )जिले के कुम्भलगढ़ क्षेत्र में जानकारी अनुसार लख़मावतों का गुड़ा में किसी असामाजिक तत्व द्वारा पेयजल आपूर्ति की पाईपलाइन को तोड़ देने की खबर जैसे ही प्रशासन के पास पहुँची। ज़िला कलेक्टर डॉ भँवर लाल ने स्वयं इसका संज्ञान लिया। उपखंड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों को इसकी आपूर्ति तुरंत रोकने के जिससे पानी व्यर्थ ना बहे और मरम्मत के निर्देश दिये। टूटी पाइपलाइन की मरम्मत कुछ ही समय में कर दी गई और आमजन के लिए पेयजल आपूर्ति पुनः प्रारंभ कर दी गई।
क्षेत्र में ही दूसरी तरफ़ कड़िया से नंदाजी की भागल जाने वाली सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग के संबंध में जैसे ही जानकारी मिली। ज़िला कलेक्टर डॉ भँवर लाल के इसकी गंभीरता को समझा और जाँच एवं कार्यवाही के निर्देश दिये। उपखंड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा ने तहसीलदार को मय राजस्व टीम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को स्वयं मौक़े पर पहुँचने और इसकी जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। तहसीलदार विनोद जांगीड और विभागीय अधिकारी द्वारा पूर्ण जाँच कर मौक़े पर उपस्थित रहकर गुणवातापूर्ण कार्य करवाया और आमजन को राहत प्रदान करवायी।