स्वास्थ्य कार्यकर्ता सूचना पट्ट पर अंकित करें- सीएमएचओ

स्वास्थ्य कार्यकर्ता सूचना पट्ट पर अंकित करें- सीएमएचओ
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिये जवाबदेह है इसलिये आवश्यक है कि सर्वे, एमसीएचएनडे अथवा संपर्क के लिये विभिन्न गांवो - ढांणियो में भ्रमण के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र आरोग्य मंदिर पर सूचना अंकित करे तथा मोबाईल नम्बर भी प्रदर्शित करें जिससे उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले लाभार्थी को सही सूचना मिल सकें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने आमेट एवं देवगढ़ ब्लॉक में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिये।

उन्होंने समीक्षा बैठको में परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूष सहभागिता पर जोर देते हुए व्यक्तिशः प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता से अब तक की उपलब्धियों को लेकर दिये लक्ष्यो एवं प्राप्त उपलब्धियों को लेकर विस्तार से समीक्षा की साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानो पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये हैचरी में गम्बूसिया मछलीयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा अपने क्षैत्रो में प्राकृतिक तालाब व साफ पानी के गड्डो में गम्बूचिया मछलीयां डालने के लिये निर्देशित किया जिससे समय पर पर्याप्त मात्रा में गम्बूसिया मछलीयों की उपलब्धता हो सके। उल्लेखनिय है कि गम्बूचिया मछली मच्छरो के लार्वा को खा जाती है, इस तरह गम्बूसिया मच्छर जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम में बड़ी सहायक होती है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से शत प्रतिशत आभा आई डी बनाने के लिये निर्देशित किया।

बैठको में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात जांच सहित सभी सेवाओं में गुणवत्ता के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सभी स्वास्थ्य सेवाओं में हम लक्ष्य प्राप्त कर रहे है लेकिन सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।

बैठक में संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा संभावित मरीजो के सेम्पल अधिक से अधिक भिजवाने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठको में बीसीएमओ आमेट डॉ सरीन कुमार, बीसीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, खंड कार्यक्रम अधिकारी सरीता जैन, उत्तम मेवाड़ा सहित सभी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Next Story