अवैध बजरी परिवहन करते हुऐ एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त

अवैध बजरी परिवहन करते हुऐ एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त
X



राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीख के आदेशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम व कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ज्ञानेन्द्र सिंह वृताधिकारी

वृत कुम्भलगढ के सुपरविजन में मन थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह शक्तावत द्वारा थाना हाजा

से ब्रदीलाल हैडकानि के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी क्रम में टीम द्वारा दिनांक 07.06.2024 की रात्रि को गश्त

के दौरान आसन की तरफ से सोनालिका कम्पनी ट्रैक्टर डीआई 740 थर्ड सुपर मोडल का हो

बिना नम्बरी आया जिसमें बजरी भरी हुई पाई जाने से ट्रेक्टर चालक को हाथ का ईशारा

देकर रूकवाया चालक ट्रैक्टर साईड मे लगा कर ब्रेक खीच कर उतर कर भाग गया ढूंढने पर

नही मिला ट्रैक्टर को चैक किया तो सोनालिका ट्रॅक्टर बिना नम्बरी जिसके चेचिस नम्बर जीजेड ईएस आर 10965005 एस3 सोनालिका इन्टरनेशनल कम्पनी का माडल डीआई 740

हो बरंगब नीला मय ट्रेक्टर की ट्रोली में बजरी भरी हुई पाई, ट्रेक्टर ट्रॉली को धारा

207 एमवी एक्ट में जब्त कर रवाना हो थाना परिसर में खड़ा करवाया अग्रिम कार्यवाही हैतु

खनिज विभाग को सूचित किया गया। आगे भी अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही

जारी रहेगी।

Next Story