जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित करें- कलक्टर

जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित करें- कलक्टर
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए की सभी अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक प्रगति सुनिश्चित करें एवं हर योजना से अंतिम छोर तक बैठे पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करें। उन्होंने यह भी कहा कि ई फाइल सिस्टम पर कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रहे एवं फाइलों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित प्रभाव से निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने भी बैठक में अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लेकर भी कलेक्टर ने अधिकाधिक प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर भंवरलाल ने ई-श्रम पंजीयन, ई-श्रम एक्स ग्रेसिया एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें जिले में असंगठित श्रमिकों के ई- श्रम पोर्टल पर पंजीयन, असंगठित श्रमिकों को पेंशन सुविधा प्रदान करने हेतु श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारियों को पेंशन सुविधा हेतु संचालित एनपीएस ट्रेडर्स योजना में पंजीयन एवं ई- श्रम कार्डधारी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्रदान करने हेतु विकसित एक्स ग्रेसिया मॉड्यूल से संबंधित आवेदन प्राप्ति एवं निस्तारण की समीक्षा की। इसके अलावा जिला कलेक्टर ने विद्युत सप्लाई, पेयजल सप्लाई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी चर्चा की। साथ ही मानसून के मध्य नजर आवश्यक तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिए।

Next Story