वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय समारोह से वर्चुअल जुड़े जिले के किसान

राजसमंद( राव दिलीप सिंह)पीएम-किसान की 17वीं किश्त का हस्तान्तरण माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में किया गया, जिसके तहत देशभर के पात्र किसानों को कुल 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई। इसमें राज्य से लगभग 65 लाख किसानों को 1382 करोड़ की राशि 17वीं किश्त के रूप में उनके बैंक में स्थानांतरित हुई।

वाराणसी में आयोजित समारोह से जिले के किसान भी कृषि विज्ञान केंद्र में वर्चुअल जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मान सिंह बारहठ मुख्य अतिथि, जवाहर जाट विशिष्ट अतिथि, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ विशिष्ठ अतिथि रहे। राजीविका डीपीएम सुमन अजमेरा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद्र मेघवंशी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ पी सी रैगर, मृदा वैज्ञानिक डॉ मणीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

मेघवंशी ने बताया कि पीएम-किसान भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा पात्र भूमि-धारक किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फरवरी, 2019 में किया गया। अब तक इस योजना के अन्तर्गत देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 3.04 लाख करोड़ से रुपये अधिक धनराशि का लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके आधार आधारित बैंक खातों में स्थानान्तरित किया जा चुका है। कार्यक्रम में कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन, सहकारिता विभाग एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र में पहुंचे किसानों को ज्वार के किट भी वितरित किए गए। राजीविका की कृषि सखियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

Next Story