न्यायालय परिसर नाथद्वारा में योग दिवस मनाया

न्यायालय परिसर नाथद्वारा में योग दिवस मनाया
X

राजसमंद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार विश्व योग दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर नाथद्वारा में योग शिविर का आयोजन कर योग दिवस मनाया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण के द्वारा न्यायालय परिसर में योगाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर ने बताया कि हमें दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए जिससे हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके। साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का महत्व, योग की भारतीय परम्परा एवं इस परम्परा को बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा सुनील कच्छावाह, विशि‍ष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रे्रेट (एन.आई.एक्ट प्रकरण) नाथद्वारा पीयूष कुमार मेडतिया, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी दिव्य प्रकाश स्वर्णकार, योग प्रशि‍क्षिका ऐष्वर्या भाटिया, योग प्रशि‍क्षक विशाल शर्मा, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, गिर्राज प्रसाद मीणा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन नाथद्वारा हर्षवर्द्धन शेखर माली, अभिषेक सोनी, कोमल पालीवाल, न्यायिक कर्मचारीगण सुरेन्द्र सोलंकी, गौरव चारण, सतवीर चौधरी, संगीता, भुवनेष ओझा, श्यो भगवान, किशन मेघवाल, राजेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र लाटा, भंवर परिहार, चन्दू लाल सरगडा, सुरेन्द्र सिंह, नरपतसिंह एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Story