सीएमएचओ ने पीएचसी आगरीया का किया औचक निरीक्षण

सीएमएचओ ने पीएचसी आगरीया का किया औचक निरीक्षण
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने आमेट ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आगरिया का औचक निरीक्षण कर वहां मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये संस्थान पर आवश्यक प्रबंधन तथा संस्थान पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये संस्थान पर एन्टीलार्वा गतिविधियो के लिये आवश्यक संसाधन एवं सामग्री के बारे में जानकारी ली तथा संस्थान पर आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणो एवं जांच उपकरणो की क्रियाशीलता को देखा, उन्होंने संस्थान पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को लेकर दवा वितरण केन्द्र एवं स्टोर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजो की कुशलक्षेम पूछी तथा संस्थान पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फिडबैक लिया। उन्होंने कार्यरत स्टॉफ से उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयो से समन्वय कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड, पात्र परिवारो के सदस्यो को आगामी 7 दिवस में शतप्रतिशत वितरण करने के लिये निर्देशित किया।

उन्होंने विभाग में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से नियमित संवाद कर प्रगति सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये संस्थान पर आवश्यक छाया, शुद्ध ठंडे पानी की व्यवस्था के इंतजाम सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया।

Next Story