स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा आयुष्मान कार्ड का शीघ्र करें वितरण
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) प्रधानमंत्री जन आरोग्य आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिये आयुष्मान कार्ड आवश्यक है इसलिये सभी पात्र परिवार के सदस्यो को शीघ्रता से स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा आयुष्मान कार्ड का वितरण करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने आगरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित सैक्टर बैठक को सम्बोधित करते हुए दिये।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। इसमें कैंसर और हद्य रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 से अधिक बीमारियां शामिल है जिनका उपचार सम्बद्ध निजी और सरकारी चिकित्सा संस्थानो में बिल्कुल कैशलेस किया जा रहा है। योजना का लाभ सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारो को दिया जा रहा है। योजना का लाभ राजस्थान के अलावा अन्य राज्यो में उपचार कराने पर भी दिया जा रहा है। इसलिये सभी तक जानकारी पहुंचाये।
उन्होंने कहा की यह एक जनकल्याणकारी योजना है इसलिये बिना किसी कौताही और विलम्ब के आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता शत प्रतिशत कार्ड का वितरण करें जिससे कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने सैक्टर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की तथा दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सैक्टर बैठक में आगामी 30 जून को आयोजित पल्स पोलियो महाअभियान की जानकारी देते हुए, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरीन कुमार, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राम प्रताप सिंह,खंड कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम सरिता जैन सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा उपस्थित थी।