ऋण योजनाओं में आवेदन आमंत्रित
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में नवीन उद्योग हेतु अधिकतम 50 लाख रुपए एवं सेवा उद्यम हेतु अधिकतम 20 लाख रुपए ऋण का प्रावधान है। जिसमें अधिकतम 35% तक पूंजी अनुदान देय है। मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में 18 से 35 वर्ष के राजस्थान के मूल निवासी, स्नातक युवाओं को एक करोड रुपए तक के नवीन उद्यम हेतु ऋण का प्रावधान है। इसमें अधिकतम 8% ब्याज अनुदान में अधिकतम 5 लख रुपए मार्जिन मनी में अनुदान देय है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 रहेगी।
इसी तरह डॉ भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में एससी, एसटी वर्ग के उद्यमी हेतु 10 करोड रुपए तक ऋण का प्रावधान है इसमें अधिकतम 8%ब्याज अनुदान देय है साथ ही परियोजना लागत की 25% अथवा 25 लाख रुपए जो भी कम हो मार्जिन मनी अनुदान राशि देय होगी। योजना के प्रचार प्रसार के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 26 जून 2024 को पंचायत समिति राजसमंद में किया जा रहा है।