नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विधिक जागरूकता शि‍व‍िर आयोज‍ित

नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विधिक जागरूकता शि‍व‍िर आयोज‍ित
X

राजसमन्द। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द संतोष अग्रवाल एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून 2024 के उपलक्ष्य में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा एवं होमगार्ड जानकी शर्मा के द्वारा न्यायालय परिसर नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त श‍िविर में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर में नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस की महत्ता, नषीली दवाओं के दुरूपयोग के दुष्परिणाम जैसे- स्वास्थ्य समस्याएं, सामाजिक अलगाव, अपराध, मानसिक तनाव एवं नषीली दवाओं की अवैध तस्करी से संगठित अपराध को बढ़ावा मिलता है। नशीली दवाओं की अवैध तस्करी एवं इसके दुरूपयोग को रोकने के उपाय आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर न्यायालय कर्मचारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story