हरिवंशीय कीर समाज का तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
लावा सरदारगढ़। राजसमंद हरिवंशीय कीर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कीर समाज सामुदायिक भवन रेलवे स्टेशन कांकरोली में कीर समाज का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कीर ने बताया की कीर समाज मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए किशन लाल कीर राजस्थान कीर समाज प्रदेशाध्यक्ष ने कहां कीर समाज के विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण हथियार हैं। आने वाले समय में ये प्रतिभा संपन्न बालक /बालिकाएं देश एवं समाज का नाम रोशन करेंगे एवं बालक बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज के भामाशाह बढ़ चढ़कर सहयोग करें ऐसा आवाह्न किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कीर समाज बड़ा चौखला अध्यक्ष लहरी लाल कीर, मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद रविंद्र सिंह तोमर ने सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता समाज के रतनलाल कीर निवासी- किरणपुर को मेडल एवं वीरांगना मां पुरी बाई कीर की छवि प्रदान कर सम्मान किया, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिम्मतमल कीर देसूरी ,शिक्षाविद् बंसी लाल कीर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, पूर्व सरपंच एवं पूर्व अध्यक्ष बड़ा चोखला राजसमंद के मांगीलाल कीर कुंवारिया, कीर युवा महासभा राजसमंद के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कीर लावा सरदारगढ़, जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा देवी लाल कीर गुरला, कीर युवा महासभा जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ धर्मराज कीर तारा खेड़ी, मातृकुंडिया चौखले के सचिव एवं जीएसएस पोटलां के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल कीर , भाजपा युवा नेता एवं जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ रतनलाल कीर राशमी, मातृकुंडिया चौखले के कोषाध्यक्ष एवं शिक्षाविद् छितरमल कीर कुंडिया, नगर परिषद पार्षद हिम्मत कीर वीर भांनजी का खेड़ा, सरपंच सुंदर देवी कीर पीपली आचार्यान, वरिष्ठ शिक्षाविद् बंसीलाल कीर पहुना, सरस डेयरी भीलवाड़ा के मार्केटिंग हेड नारायण लाल कीर आरजिया, समाज के वरिष्ठ पीटीआई साहब नारू लाल कीर, कीर समाज के प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र कीर मोही, वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक शंकर लाल कीर लावा सरदारगढ़, पूर्व सरपंच पीपली आचार्यान मनोहर लाल कीर प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक, पूर्व उपसरपंच भंवरलाल कीर किरणपुर, वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चंद्र कीर एवं किशन लाल कीर थे।
प्रतिभाओं का मार्गदर्शन उच्च शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैरियर के चयन के लिए हरिवंशिय कीर समाज बड़ा चौखला राजसमंद प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान में शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र एवं विविध क्षेत्र के लिए समाज के वरिष्ठ शिक्षक छितरमल कीर एवं सेवानिवृत्ति सहायक उप निरीक्षक पुलिस विभाग के अर्जुन लाल कीर कांकरोली व नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चंद्र कीर ने मार्गदर्शन प्रदान किया कार्यक्रम के दौरान सुरेश महादेव के निर्देशन में समाज की प्रतिभाओं द्वारा राजस्थानी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां प्रदान की गई।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य वरिष्ठ महानुभव मोहनलाल कीर एवं गणेश लाल कीर नैनपुरिया, गोपीलाल कीर, दीपचंद कीर, रतनलाल कीर, आमेट, सुरेश चंद्र कीर प्रधानाध्यापक, ओमप्रकाश कीर अध्यापक, लक्ष्मी लाल कीर हेड कांस्टेबल साहब, संजय कीर, कैलाश कीर भाटोली, सोहनलाल कीर वीर भांनजी का खेड़ा, अंबालाल कीर पूर्व कोषाध्यक्ष, रमेश चंद्र कीर एवं किशन लाल कीर पीपली आचार्यान, रामलाल कीर कुंवारिया, शंभू लाल कीर, अजय कीर, पीयूष कीर सांसेरा मनोहर लाल कीर नैनपुरिया, मोडी राम कीर कोटडी, सोहनलाल कीर एवं नानूराम कीर, नारायण लाल कीर पंचायत शिक्षक, उदय लाल कीर, कमलेश कीर, खूबी लाल कीर नाकली युवा जिला संयोजक बाबूलाल कीर, सचिव भेरूलाल कीर सुरेश चंद्र कीर किरणपुर, समाजसेवी मुकेश कीर, शंकर लाल कीर, गिरधारी कीर, गणपत लाल कीर, सुरेश कीर महादेव, वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल कीर मोही एवं बड़ी संख्या में समाज की नारी शक्ति उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन रंजन टेक्सटाइल के मैनेजर साहब माधव लाल कीर ने एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजसमंद के बद्रीलाल कीर ने किया इस मौके पर समाज के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।