रविवार को नौनिहाल गटकेंगे दो बून्द जिंदगी की
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) रविवार 30 जून को समुचे जिले में पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जायेगा। पोलियो अभियान का शुभारम्भ जिला मुख्यालय पर स्थानीय विधायक दीप्ती किरण माहेश्वरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशोर नगर मण्डा पर बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाकर करेंगी वही ग्रामीण क्षेत्र में अभियान का शुभारम्भ जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल सुबह राज्यावास गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्थापित पोलियो बूथ पर बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिला कर करेंगे। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर सम्पूर्ण जिले में 1633 पोलियो बूथ बनाये गये है, जहां सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। अभियान के तहत 0 से 5 तक के लक्षित 1 लाख 72 हजार 326 बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया कि जिले भर में अभियान की दृष्टी से चिन्हीत 258 हाई रिस्क एरिया जैसे ईंट भट्टो, निर्माणाधीन ईमारतो, खनन क्षेत्रो में विशेष ध्यान दिया जाकर वहां बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। वहीं घुम्मकड़ जाति वाले चिन्हीत क्षैत्रो में अभियान के पहले दिन ही पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी।
उन्होने बताया कि बूथ पर बच्चो को लाने वाली बूलावा टीम टोली के बच्चो को प्रोत्साहन स्वरूप टॉफिया वितरीत की जायेगी। अभियान के सुचारू संचालन के लिये जिले के 70 से अधिक सेक्टर्स में 162 पर्यवेक्षक तथा 3266 वेक्सीनेटर्स नियोजित रहेंगे। जिले में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी दवा पिने से वंचित ना रहे इसके लिये 20 मोबाईल टीम व 25 ट्रांसिट बूथ बस स्टेण्ड, चौराहो पर कार्यरत रहंेगे।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि सभी पोलियो बूथ के लिये आवश्यक प्रचार व अन्य सहायक सामग्री के साथ ही वेक्सीन पहुंचा दी गई है। प्रचार प्रसार के लिये ब्लॉक स्तर से माईकिंग के माध्यम से गांव - ढांणी तक अभियान की जानकारी पहुंचाई गई है। उन्होंने सभी स्वयं सेवी संस्थाओ, जनप्रतिनिधीयो एवं जागरूक नागरिको से अभियान में सक्रीय भुमिका निभाने का आग्रह किया है।
जिला स्तर से अभियान के सुचारू संचालन एवं मोनिटरिंग के लिये क्षेत्रवार अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है । आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा देवगढ़, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण खमनोर व देलवाड़ा, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजकुमार खोलियां राजसमंद, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट कुम्भलगढ़, जिला औषधी भण्डार के प्रभारी अधिकारी डॉ अनिल जैन भीम, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीष दाधिच रेलमगरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनयूएचएम राजसमंद व नाथद्वारा के शहरी क्षेत्र, जिला कार्यक्रम समन्वयक आशा हरिशंकर शर्मा आमेट ब्लॉक में मोनिटरिंग व सुपरविजन करेंगे।